India v/s England Test Series
India v/s England की मौजूदा टेस्ट सीरीज जिसमे भारत 3-1 से अजेय बडत बना चुका है। इस सीरीज के दौरान कई नए रिकॉर्ड बने व कई पुराने रिकॉर्ड टूटे भी है। इसी क्रम में भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी करी है।
गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह वर्तमान में क्रिकेट के तीनो format T-20, One Day व Test में ICC Ranking में No-1 बने है, इससे पहले एकमात्र भारतीय खिलाडी विराट कोहली ही थे जो क्रिकेट के इन तीनो format में एक साथ No-1 (ICC Ranking) आये थे।
जसप्रीत बुमराह 881 अंको के साथ No-1 पर आ गए है, उन्होंने भारत के ही आर अश्विन को पीछे छोड़ते हुए No-1 की पोजीशन प्राप्त की है, बात करे विराट कोहली की तो 2018 में विराट कोहली तीनो format में ICC रैंकिंग में No-1 बने थे जो ऐसा करने वाले पहले भारतीय थे। मौजूदा जारी टेस्ट सीरीज India v/s England में 5 टेस्ट मैच होने है जिसमे से 4 टेस्ट मैच हो चुके है। भारत 3-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम कर चूका है।
Records by Indian Bowlers
भारत की और से सर्वाधिक विकेट भारतीय सरजमी पर आर अश्विन के हो चुके है वह 351 विकीटो के साथ इस सूचि में शीर्ष वरीयता प्राप्त कर चुके है। JSCA International Stadium, Ranchi में हुए 4th टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आर अश्विन ने 5 विकेट लेकर ये कारनामा किया और 351 विकेट के साथ भारत के पूर्व कप्तान व दिग्गज गेंदबाज़ अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है। अनिल कुम्बले 350 विकेटो के साथ दुसरे नंबर पर आ चुके है। इसी लिस्ट में भारत के पूर्व हरफरमौला खिलाडी हरभजन सिंह भी शामिल है, उन्होंने ने भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 256 विकेट लिए थे।
Records by Indian Batsman
बात करे बल्लेबाजों की तो इस India v/s England Test Series में बल्लेबाज़ो ने भी जमकर रिकॉर्ड बनाये है। भारत के युवा ओपनर यशश्वी जायसवाल अब तक 2 दौहरे शतक जमाकर इस सीरीज में 600+ रन बना चुके है। India v/s England चौथे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक व दूसरी पारी में 37 रन बनाने के बाद वह इस सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज़ बन गए है।
अब तक के चारो टेस्ट मैच की 8 पारियों में 2 अर्धशतक व 2 दौहरे शतको के साथ यशश्वी जायसवाल 626 रन बना चुके है, जो अपने आप में नया कीर्तिमान है। एक ही टेस्ट सीरीज में इससे पहले 600+ रन केवल तीन ही भारतीय बना सके है। जिसमे लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, रन मशीन विराट कोहली व The Wall राहुल द्रविड़ के नाम आते है, अब इसी सूचि में अब इस उभरते सितारे यशश्वी जायसवाल का नाम भी जुड़ चूका है। एक ही सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के नाम है जिन्होंने 1970 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 774 रन बनाये थे।
World Record
बात करे वर्ल्ड रिकॉर्ड की तो एक ही सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ डोनाल्ड ब्रेडमैन के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही 5 टेस्ट मैच की सीरीज में 974 रन बनाये थे।
New Records on the Way in this India v/s England Series
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के ही खिलाफ एक सीरीज में 655 रन बनाये थे। यशश्वी जायसवाल , विराट कोहली के इस रिकॉर्ड से अब सिर्फ 29 रन पीछे है। 5th टेस्ट में 29 रन बनाते ही यशश्वी जायसवाल , विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिस तरह से यह युवा बल्लेबाज़ खेल रहा है अनुमान है की यह विराट कोहली को पछाड़ने में सफल हो जाएगा।
विराट कोहली की धर्मपत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को हाल ही में बेटा हुआ है जिसके कारण विराट कोहली India v/s England Test Series में नहीं खेल सके विराट कोहली के बेटे का नाम अकाय रखा गया है जिसकी पुष्टि स्वयं विराट कोहली ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर की थी।