Rooftop Solar Scheme- Ministry of New and Renewable Energy

Rooftop Solar Scheme

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (Rooftop Solar Scheme)

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने हेतु पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (Rooftop Solar Scheme) चलाई जा रही है जिसके तहत सरकार द्वारा अधिकतम रू. 78,000/- की अनुदान राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है।

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (Rooftop Solar Scheme) एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य भारत में घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है। यह योजना 15 फरवरी, 2024 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के तहत, भारतीय परिवारों को अपनी छतों पर सौलर पैनल स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सब्सिडी के अंतर्गत सौर पैनलों की लागत का 40% तक कवर किया गया है। इस योजना से पूरे भारत में 1 करोड़ परिवारों को लाभ होने की उम्मीद हैं। अनुमान है कि इस योजना के द्वारा भारत सरकार को बिजली की लागत में प्रति वर्ष 75,000 करोड़ का फायदा होगा।

इस योजना के अंतर्गत अधिकतम देय सब्सिडी रू. 78,000/- है जिसमे 2 kW तक के लिए रू. 30,000/- प्रति kW है, और इसके ऊपर अधिकतम 1 kW तक लिए रू. 18,000/- की सब्सिडी और दी जाएगी जो कुल मिलाकर 3 kW पर अधिकतम रू. 78,000/- होंगी, जिसका विवरण निचे दिया गया है;

Average Monthly Electricity Consumption (units)Suitable Rooftop Solar Plant CapacitySubsidy Support
0-1501-2 kWRs. 30,000 to Rs. 60,000/-
150-3002-3 kWRs. 60,000 to Rs. 78,000/-
>300Above 3 kWRs. 78,000/- (Max.)

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (Rooftop Solar Scheme) के लाभ

  1. घरों के लिए मुफ्त बिजली।
  2. सरकार के लिए बिजली की लागत कम होगी।
  3. नवीकरणीय ऊर्जा का बढ़ता उपयोग।
  4. कार्बन उत्सर्जन में कमी।

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (Rooftop Solar Scheme) के लिए पात्रता

  1. परिवार को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  2. परिवार के पास एक छत वाला घर होना चाहिए जो सौर पैनल स्थापित करने के लिए उपयुक्त हो।
  3. परिवार के पास वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
  4. परिवार द्वारा सौर पैनल के लिए किसी भी अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं उठाया होना चाहिए।

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (Rooftop Solar Scheme) की आवेदन प्रक्रिया

  • Step 1- Registration/आवेदनयहाँ क्लिक कर अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण कर अपना राज्य चुनें,
  • Step 2- Apply for Rooftop Solarरजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें और Submit Application पर क्लिक कर माँगी गई जानकारी भरे।
  • Step 3- Technical Feasibility Approval/TFRStep-2 में जमा की गई एप्लीकेशन को सम्बंधित Discom द्वारा तकनिकी तौर पर चेक किया जाएगा अगर सभी विवरण सही हुए तो Discom द्वारा एप्लीकेशन को स्वीकृत कर दिया जाएगा अन्यथा एप्लीकेशन को सुधार हेतु लौटाया जाएगा। अगर एप्लीकेशन को स्वीकृत कर दिया जाता है तो हमें पंजीकृत विक्रेता से संयंत्र स्थापित करवाना होगा। निर्धारित वेंडर्स द्वारा लगाये जाने वाले सोलर पेनल एवं अन्य उपकरण मंत्रालय के मानक एवं विनिर्देशो के अनुसार होंगे तथा इसमें वेंडर्स द्वारा रूपटॉप सोलर प्लांट का 5 साल का रखरखाव भी शामिल है।
  • Step 4- Submit Installation Detailsएक बार सोलर पैनल लग जाए तो इस स्थापित संयंत्र का इंस्टालेशन विवरण और आवेदक का प्लांट के साथ एक फोटो राष्ट्रीय पोर्टल पर अपलोड करें जो की अगले चरण में निरीक्षण प्रक्रिया और नेट-मीटरिंग के लिए आवश्यक है।
  • Step 5- Inspection by DISCOMMNRE के मानदंडो के अनुसार निरिक्षण प्रक्रिया सफल होने पर DISCOM द्वारा नेट-मीटर स्थापित किया जाता है।
  • Step 6- Subsidy/CFA Requestकमीशनिंग का प्रमाणपत्र मिलने के बाद आवेदक ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा सब्सिडी का दावा कर सकता है। जिसके लिए उसको बैंक खाते के विवरण के साथ साथ  Cancelled Cheque या बैंक पासबुक की प्रति ऑनलाइन ही जमा करवानी होती है। जो की सम्बन्धीत आवेदक की ही होनी चाहिए, जानकारी सही होने की स्तिथि में सरकार द्वारा यह सब्सिडी की राशि सीधे ही आवेदक के खाते में 30 दिन के अन्दर दाल दी जाएगी।

महत्वपूर्ण अनुदेश

  1.  आवेदक को नेशनल पोर्टल (Rooftop Solar Scheme) पर पंजीकरण के लिए स्वयं का मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी का उपयोग करना होगा किसी भी परिस्थिति में अगर आवेदक द्वारा किसी पंजीकृत विक्रेता का मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी का उपयोग किया जाता है तो उस आवेदक को नेशनल पोर्टल (Rooftop Solar Scheme) पर ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा।
  2.  बिजली कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी और बैंक खाता आवेदक के नाम से होना आवश्यक है अगर यहाँ पर जमा की गई जानकारी में किसी भी तरह का मेलझोल नहीं मिलता है तो उस स्तिथि में भी आवेदक का सब्सिडी का क्लेम अस्वीकार कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top