India v/s England Test Series
India v/s England की क्रिकेट टीम के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज हुई जिसका पाँचवा एवं अंतिम मैच धर्मशाला मैदान पर खेला गया जिसका नतीजा मेजबान टीम भारत के पक्ष में रहा।
India v/s England- भारत ने यह सीरीज 0-1 से पिछड़ने के बावजूद 4-1 से अपने कब्जे में कर ली और 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले केवल दो ही बार ऐसा हुआ कि किसी टीम ने पहला ही टेस्ट मैच गँवा देने के बाद पाँच टेस्ट मैच की सीरीज़ के बाकी चारों ही टेस्ट मैच में जीत हासिल की हो, सबसे पहले 1897-98 के दौरान यह कारनामा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया था।
पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने एशेज़ सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद 4-1 से इस सीरीज को जीत लिया था, उसके बाद दूसरी बार भी ऑस्ट्रेलिया ने ही यह उपलब्धि अपने नाम कर यह कारनामा दौहराया और इंग्लैंड को 1901-02 के एशेज़ सीरीज में 4-1 से रौंदा था।
बात करें भारतीय टीम की तो भारत ने सातवीं बार टेस्ट में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज जीती है, साथ ही भारत ने अपने होमटाउन पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
India v/s England सीरीज में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे
India v/s England टेस्ट सीरीज कई मायनों में ऐतिहासिक रही, भारत में न केवल सीरीज कब्जायी बल्कि इंग्लैंड के बैंजबॉल तकनीक को भी धराशाई कर दिया।
भारत के युवा बल्लेबाज़ यशश्वी जायसवाल “मैन ऑफ द सीरीज” चुने गए उन्होंने 5 टेस्ट मैच की 9 पारियों में 712 रन बनाकर के नया कीर्तिमान स्थापित किया है, उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ 2018 दौरे पर बनाए गए 655 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने भी भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (10 शतक) बनाकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के 9 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया, भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में जो रूट ने नाबाद 122 रन बनाके ये उपलब्धि अपने नाम करी।
India v/s England-आखरी मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए जिसमें सलामी बल्लेबाज क्राऊली ने 79 रनों की पारी खेली थी, वहीं भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए।
भारत ने पहली इनिंग में हिटमेन रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय परियों की बदौलत 477 रन बनाए थे ,और इंग्लैंड से 259 रन की बढ़त हासिल करी, दूसरी पारी में इंग्लैंड केवल 195 रन ही बना सकी जिसकी बदौलत भारत 64 रन बनाकर एक पारी में ही यह टेस्ट जीत गयी।
इस पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट लिए जो कि अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे, रविचंद्रन अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले 14वे भारतीय खिलाड़ी है, रविचंद्रन अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले 14वे भारतीय खिलाड़ी होने के साथ-साथ 100वाँ टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्र दराज खिलाड़ी भी बने।
100 या 100+ टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाडी
रविचंद्रन अश्विन से पहले भारत के लिए 100 टेस्ट मैच या इसके ज्यादा टेस्ट मैच सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, इशांत शर्मा, दिलीप वेंगसरकर, हरभजन सिंह, राहुल द्रविड़, VVS लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, सौरव गांगुली, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा खेल चुके हैं।
India v/s England– रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज में 26 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, साथ ही सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने 712 रन बनाये, 5वें व अंतिम टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव रहे जिन्होंने इस टेस्ट मैच में 7 विकेट लिए और तीस रन बनाएं है।